Pushpa 2: पिछले साल अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुए भगदड़ हादसे में घायल आठ साल के श्रीतेज को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल से न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया। श्रीतेज का इलाज सिकंदराबाद के अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल के मुताबिक, श्रीतेज अब मुंह से खाना खा रहा है और उसे ऑक्सीजन या रेस्पिरेटरी सपोर्ट की जरूरत नहीं है।
चार दिसंबर 2024 को हैदराबाद के एक थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस और आसपास के लोगों ने मौके पर ही उसे सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, श्रीतेज की याददाश्त पर असर पड़ा था और उसकी हालत नाजुक थी। पिछले चार महीनों से वह अस्पताल में इलाजरत था। अब उसकी हालत में सुधार देखकर उसे न्यूरो रिहैब सेंटर में भेजा गया है, जहां उसकी रिकवरी के लिए विशेष देखभाल की जाएगी।
इस हादसे ने श्रीतेज के परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया। भगदड़ में उसकी मां की जान चली गई, जिसके बाद श्रीतेज और उसके परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल भरा रहा। हादसे के बाद अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ की टीम ने श्रीतेज के परिवार की मदद के लिए दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।इसके अलावा, तेलंगाना सरकार ने भी श्रीतेज के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।
इस हादसे के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, अगले ही दिन तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। बाद में उन्हें नियमित जमानत भी मिल गई। इस मामले ने फिल्म की रिलीज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए थे।