Madhya Pradesh: फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में साइबर कैफे संचालक समेत तीन लोग गिरफ्तार

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में साइबर कैफे के एक संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। DCP अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खजराना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद खान, मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहम्मद रियाज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में शामिल जावेद साइबर कैफे संचालक है और उसके इस प्रतिष्ठान से बड़ी तादाद में फर्जी मार्कशीट बरामद की गई हैं।

DCP अमरेंद्र सिंह ने कहा, “पुलिस थाना खजराना में सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति है जो ऐसे दस्तावेज तैयार करते हैं, जो विभिन्न लोगों को पैसे लेकर कर देते हैं। इस सूचना के आधार पर जब खजराना पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले को डेवलप गया तो इसमें तीन लोग पकड़े गए। इसमें एक जावेद खान है, एक मोहम्मद अजहरुद्दीन है और रियाज है। जावेद खान जो कैफे संचालक है।”

सिंह ने बताया, ‘‘जावेद और उसके दोनों साथी खासकर बेरोजगार युवाओं के लिए विद्यालय से लेकर महाविद्यालय स्तर तक की फर्जी मार्कशीट बनाते थे। ऐसी हरेक मार्कशीट के बदले 20,000 रुपये से 50,000 रुपये की रकम वसूली जाती थी।’’ उनके अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले दो-तीन साल से फर्जी मार्कशीट बना रहे थे। DCP ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *