Uttarakhand: उत्तराखंड में रामनगर वन प्रभाग के कोसी ब्लॉक में कई बार बाघ देखे जाने से डर का माहौल है। ये बाघ ऊपरी कोसी ब्लॉक के आबादी वाले इलाकों के पास देखा गया। ऐसे में वन विभाग अलर्ट हो गया है। पिंजरा लगाकर, लाइव और ट्रैप कैमरों के जरिए चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है।
कैमरा ट्रैप फुटेज से शुरुआती संकेत मिलते हैं कि बाघ घायल हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार, बेशक लोगों में डर हैं लेकिन फिर भी वो सहयोग कर रहे हैं कि बाघ को बचाया जाए और बिना किसी नुकसान के उसे वापस जंगल भेजा जाए।
रामनगर वन प्रभाग के DFO दिगंत नायक ने कहा, “टाइगर का मूवमेंट यहां पर कल देर शाम को हमको सूचना मिली कि नगर वन के बगल में जो हमारा क्षेत्र है वहां पर रिजर्व फॉरेस्ट ही है, वहां पर टाइगर का मूवमेंट देखा गया है। तो हमने टीम को QRT (त्वरित प्रतिक्रिया दल) वहां पर सूचित कर दिया और QRT चला गया।
QRT का टीम जब उसको मॉनिटर किया तो ये पाया गया कि वो टाइगर थोड़ा स्लो मूवमेंट कर रहा है और थोड़ा उसका लिम्पिंग टाइप का नेचर था। तो उसको और मॉनिटर किया और वहां पर रात को वहां पर कैमरा ट्रैप्स भी लगा दिया और सुबह को फिर से जब मॉनिटर किया और वो कैमरा ट्रैप्स के जब इमेजिस देखे तो ये लगा कि उसको कहीं ना कहीं एक पैर पर थोड़ी चोट है।”