Brazil: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग के लिए ब्राजील गए हुए हैं।
इस बैठक से पहले कृषि मंत्री ने ब्राजील के साओ पाउलो में टमाटर के खेत का दौरा किया और फसलों को उचित मात्रा में पोषक तत्व और पानी उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कृषि तकनीकों की सराहना की।
बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल को ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “इस फार्म में आया हूं कृषि मंत्री जी के साथ। यहां टमाटर की खेती हो रही है। मैंने यहां के सिंचाई के सिस्टम को देखा है। टमाटर में पानी दिया जा रहा है जिसमें पहले से ही न्यूट्रिएंट मिले हुए हैं। जितनी जरूरत है उतना पानी ही दिया जाता है। पूरा सिस्टम ये मैग्नाइट है। पास में पानी का टैंक बनाया है।उस पानी के टैंक से ये पानी लेकर के आते हैं वर्षा में उसमें जल इकठ्ठा होता है।”