IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से होना है गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला, दोनों टीम के लिए जीत बेहद जरूरी

IPL 2025:  आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से नौ अप्रैल को होना है। दोनों टीमों को उम्मीद है कि उनके बेहतरीन गेंदबाज़ अहमदाबाद के मैदान पर अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन करेंगे।

ये मैच दोनों टीम के लिए काफी अहम है। गुजरात की टीम तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और स्पिनर आर साई किशोर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत दर्ज़ कर रही है लेकिन, स्पिनर राशिद खान और अनुभवी इशांत शर्मा का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रहा है।

वैसे दोनों स्पिनरों ने बेंगलुरु और हैदराबाद की ज़्यादा मददगार पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। राजस्थान की टीम में संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नितीश राणा जैसे तेज तर्रार खिलाड़ी हैं। इन सभी ने 150 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

यशस्वी जायसवाल ने चार मैचों में 131.16 की औसत से 101 रन बनाए हैं और उसमें भी 67 रन उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ़ मुल्लांपुर में खेले गए एक मैच में बनाए थे। टीम को उनसे भी एक अच्छी पारी की उम्मीद है।

गेंदबाजी विभाग में राजस्थान रॉयल्स थोड़ा कमजोर पड़ रहा है क्योंकि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी दूसरा गेंदबाज रन रोकने में कामयाब साबित नहीं हुआ है

हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे। आर्चर का ऐसा ही प्रदर्शन टीम फिर से देखना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *