IPL 2025: IPL 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू को उनके ही घर में आठ विकेट से हरा दिया। बटलर और साईं सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत GT ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। बटलर और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 75 रन जोड़े। इस वजह से GT ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में RCB के दो विकेट चटकाए थे जिसके बाद RCB आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। सिराज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि साई किशोर ने दो विकेट चटकाए।
अरशद खान और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। RCB के लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार अर्धशतक बनाया और जितेश शर्मा के साथ 52 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टिम डेविड ने पारी की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 18 गेंदों पर 32 रन बनाए।