Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि वो सांप्रदायिकता फैला रही हैं।
तरुण चुघ ने ममता बनर्जी को “मोहम्मद अली जिन्ना का आधुनिक अवतार” करार दिया, उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री रक्षक बनने के बजाय भक्षक की भूमिका में काम कर रही हैं।
तरुण चुघ ने कहा कि “बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली, बंगाल में हिंदुओं को डराने वाली, मुहम्मद अली जिन्ना का आधुनिक अवतार ममता बनर्जी लगातार सांप्रदायिकता फैलाने की दिशा में काम कर रही हैं। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की छवि को खराब कर रही हैं, वह रक्षक बनने के बजाय विघटनकारी बन रही हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “मां माटी और मानुष की जगह छद्म धर्मनिरपेक्षता की ओढ़नी लेकर तुष्टीकरण की राजनीति करने वालीं, बंगाल के लोगों को डराने, धमकाने और त्योहारों पर अडिंगा डालने वालीं आज के आधुनिक भारत की नई जिन्ना का अवतार बनकर सामने आई ममता बनर्जी, लगातार समाज को लड़ाने और सांप्रदायिकता फैलाने का कार्य कर रहीं हैं और मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रही हैं। रक्षक की बजाए भक्षक की भूमिका में ममता बनर्जी काम कर रही हैं।”