Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल में होली से पहले पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ‘रंग भरी एकादशी’ का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। श्री श्याम सेवा समिति ने जुलूस का आयोजन किया, जो आर्य समाज रोड से गुजरा। इसमें एक दर्जन से ज्यादा सजावटी झांकियां शामिल थीं, जबकि भक्तों ने गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया।
पिछले तनाव को देखते हुए, भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और अधिकारी कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रख रहे थे। पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे, जब शाही जामा मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान चार लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।
सर्वेक्षण इस दावे के बाद किया गया था कि मस्जिद कथित तौर पर मुगल काल के दौरान ध्वस्त किए गए हिंदू मंदिर के खंडहरों पर बनाई गई थी। बता दें कि संभल की सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित विवादित जामा मस्जिद से 20 कदम की दूरी पर बच्चे एकादशी का रंग खेलते दिखाई दिए। यहां जमकर होली खेली गई।
सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है। चप्पे-चप्पे पर पीएसी और आरआरएफ के अलावा कई थानों की पुलिस तैनात है। इसके अलावा ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने इस मौके पर निकाली जाने वाली चौपाई यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।
बरसों पुरानी परंपरा को यहां पर अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है। रंग एकादशी पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। सुबह से ही यहां पर जमकर रंग खेला जा रहा है। वहीं आर्य समाज रोड से शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न इलाकों में गुजरते हुए शाही जामा मस्जिद पहुंची है। यहां से शोभायात्रा सूर्यकुंड तीर्थ पर खत्म होगी।
रंग एकादशी के जुलूस को लेकर ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि एकादशी का पर्व परंपरागत रूप से चल रहा है। सब जगह शांति स्थापित है। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। सभी संदिग्ध लोगों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। जुलूस सकुशल निकाला जा रहा है। पंडित शोभित शास्त्री ने बताया कि रंग भरी एकादशी पर यह विशाल श्याम बाबा का का जुलूस सब मंगल मय हो, इसी कामना के साथ गुलाल के रंगों के साथ व भगवान की यात्रा के साथ लोगों को आनंदित कर रहा है।
v2abwq