Uttar Pradesh: संभल प्रशासन ने उन लोगों के लिए प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का जल मंगाया, जो किन्हीं वजहों से महाकुंभ में पवित्र स्नान नहीं कर सके। पवित्र जल को कई स्थानीय कुंड में छोड़ दिया गया ताकि श्रद्धालु उनमें डुबकी लगा सकें।
इस पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “और जो तीर्थ चिन्हित हैं इसके अलावा, एक बाबा शेमनाथ का जो कुंड है, स्थानीय लोग जानते हैं उसको, वहां जाएगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र कुंड पर जाएगा और इसके अलावा जो मृत्यूनजय महादेव का जो कुंड है।
उन्होंने कहा, “जल को यहां लाने का मतलब ये है कि बहुत से लोग जो वृद्ध हैं, अशक्त हैं उन तक ये महाकुंभ का लाभ पहुंच सके। जो लोग किन्हीं कारणों से, स्वास्थ्य कारणों से नहीं जा पाए हैं उन तक औन जन-जन तक इसको पहुंचाया जा सके।”
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। सरकार के अनुसार, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में देश-दुनिया से 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया।