Chamoli: चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है, इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि शेष 47 मजदूरों की तलाश जारी है।
आपदा विभाग के अपर कार्यकारी अधिकारी आर के नेगी का कहना है कि सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं। आईटीबीपी ने मौके पर मोर्चा रेस्क्यू को लेकर सम्भाल लिया है।
चमोली के माना गांव के समीप हुए एवलांच की घटना पर सीएम धामी ने कहा कि घटना दुखद है, जिसमें अभी तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है । सीएम धामी ने कहा कि राहत बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
उन्होंने कहा कि चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।