Maha Kumbh: संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 52 करोड़ के पार

Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महाकुंभ में अमृत स्नान और माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है, रविवार को शाम आठ बजे तक एक करोड़ 49 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।

13 जनवरी को महाकुंभ शुरू होने के बाद से 52.96 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है। महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ यातायात और दूसरी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रयागराज आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में चारों ओर से आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने 17 से 20 फरवरी तक ग्रामीण और नगर क्षेत्र में पहली से आठवीं क्लास के सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और दूसरे बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी माध्यमों के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश दिया है।

श्रद्धालुओ का कहना है कि “हां, बहुत अच्छे तरीके से देख रहे हैं क्योंकि योगी जी ने बहुत अच्छे तरीके से व्यवस्था की है। कोई कह नहीं सकता है इस तरीके से बहुत सारे मतलब मेले लगे हुए थे, लेकिन इसके बराबक कोई भी इतना अच्छा नहीं हुआ है अभी तक।”

इसके साथ ही मेला प्राधिकरण होमगार्ड अमित पांडे ने कहा कि “देख रहे हैं कि लगातार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मेला प्रशासन और हमारे डीआईजी श्री वैभव कृष्ण द्वारा सुनियोजित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक हर 10 मीटर पर पुलिस के जवान, होमगार्ड के जवान यहां पर मौजूद हैं। हमारे श्रद्धालुओं को सुरक्षित जो है स्नान कराने के बाद उनको लगातार सुरक्षित उनके गमन स्थान पर भेजा जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *