Earthquake: बिहार के सिवान और उसके आसपास के जिलों में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, सोमवार सुबह आठ बजकर दो मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई।
सुबह भूकंप के बाद सिवान के निवासी दुर्गा कुमार ने कहा, “हम अपने घर के अंदर थे, तभी अचानक पंखा हिलने लगा। तभी हमें अहसास हुआ कि भूकंप आया है और हम जल्दी से बाहर भागे।”
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, “17 तारीख को इंडियन स्टैंडर्ट टाइम के मुताबिक आठ बजकर दो मिनट पर भूकंप का मैगनीट्यूड 4.0 था। इसका अक्षांश 25.93 उत्तर, देशांतर 84.42 पूर्व और जमीन की सतह से गहराई 10 किलोमीटर थी। इसकी जगह बिहार का सिवान था।”
स्थानीय निवासी दुर्गा कुमार प्रसाद ने बताया कि “हम लोग घर में थे तो पंखा हिलने लगा। पंखा हिलने लगा तो हम सोचे की ये क्या हो गया, तो लोग बोले भूकंप आ गया है। हम लोग घर से बाहर निकलकर आ गए।”
“ये अभी आठ सवा-आठ बजे आया है और झटका लगा है। पंखा हिलने लगा और चौखट जो खट-खटाने लगी, थोड़ा हम लोग भी उथल-पुथल हो गए और थोड़ा परेशानी में पड़ गए, लेकिन फिर भी स्थिति ठीक है।”