Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स सीरीज के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खंड में उतर गई है। कंपनी ने स्केलेबल मोटरसाइकिल मंच पर निर्मित रोडस्टर एक्स सीरीज के 2.5 केडबल्यूए, 3.5 केडबल्यूएच और 4.5 केडबल्यूएच संस्करण पेश किए। इनकी कीमत 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 94,999 रुपये है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भविष अग्रवाल ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल भारत के परिवहन परिदृश्य के केंद्र में है। अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ हम भारतीय परिवहन के मूल में ईवी क्रांति को और गहराई तक ले जा रहे हैं।’’
कंपनी ने कहा कि रोडस्टर सीरीज तीन साल/50,000 किलोमीटर की मानक वारंटी के साथ आती है। रोडस्टर सीरीज के लिए डिलिवरी मार्च के मध्य से शुरू होगी।