Delhi polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करावल नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने शनिवार को डोर-टू-डोर कैंपेन किया, करावल नगर में प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि एएपी और कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बटोरने के लिए सेटिंग कर ली है।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और केजरीवाल में सेटिंग है मुसलमानों का वोट न बंटे इसलिए कल भी राहुल गांधी रैली कैंसिल कर रहे हैं।कभी केजरीवाल, कहीं पर कमजोर उम्मीदवार उतार रहे हैं।”
70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होंगे और वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि करावल नगर विधानसभा सीट “ताहिर हुसैन का घर अभी तो है, लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद नहीं रहेगा।”
“ये मुसलमानों के वोट को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की सेटिंग है। राहुल गांधी और केजरीवाल में सेटिंग है मुसलमानों का वोट न बंटे इसलिए कल भी राहुल गांधी रैली कैंसल कर रहे हैं। कभी केजरीवाल कहीं पर कमजोर उम्मीदवार उतार रहे हैं।”