Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक शीर्ष नेता सहित 14 नक्सलियों को मार गिराया है, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुठभेड़ को “नक्सलवाद के लिए एक और बड़ा झटका” करार देते हुए कहा है कि सुरक्षाबलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत’ के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले सोमवार को इसी अभियान के दौरान मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं थीं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 और नक्सली मारे गए। इसके साथ ही अभियान में मारे गए नक्सलियों की संख्या 14 हो गई है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान माओवादियों की केंद्रीय समिति के सदस्य जयराम उर्फ चलपति के रूप में हुई है, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली भी मारी गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ से सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और ओडिशा से विशेष अभियान दल (एसओजी) के सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल इस अभियान में शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुल्हाड़ीघाट संरक्षित वन क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को अभियान के दौरान दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया और मुठभेड़ वाली जगह से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और बारूदी सुरंग बरामद किए गए।
आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि “हमारे पास स्पेशल इनपुट था और योजना भी बहुत मजबूत थी।गरियाबंद पुलिस बल, सीआरपीएफ, कोबरा, ओडिशा पुलिस एसओजी और एसटीएफ को मौके पर भेजा गया था। हम 14 नक्सलियों को मारने में सक्षम थे। एक बड़ा कैडर है, हम उनकी पहचान करेंगे। अभी तक 8 पुरुष, 6 महिलाओं के शव मिले हैं। मौके से इंसास, एसएलआर, 303 राइफल, रिवॉल्वर भी बरामद हुई है, जिन्हें कल नष्ट कर दिया जाएगा।”