Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया। ऑपरेशन में अब तक 14 नक्सलियों को ढेर किया गया है। बताया जा रहा है कि, भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
इस बड़ी मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की कुल 10 सुरक्षाबल टीमें शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान, दो नक्सलियों (एक महिला और एक पुरुष) के शव मिले हैं। एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। इस ऑपरेशन में नक्सलियों के और शव मिलने की संभावना जताई जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), विशेष अभियान समूह (SOG) ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया, जो नक्सलवाद पर एक और बड़ा प्रहार है।
शाह ने कहा कि, ‘नक्सल मुक्त भारत’ के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, “नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत’ के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया।”