Sambhal: संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में की गई आरती

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर के खुलने के बाद आरती की गई, इस मंदिर को मुस्लिम मोहल्ले में बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान प्रशासन ने खोजा था और फिर इसे खोल दिया गया। आरती होने के बाद श्रद्धालुओं ने खुशी जताई और मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, स्थानीय लोगों के मुताबिक साल 1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद से ही ये मंदिर बंद पड़ा था। इसे फिर से अब खोल दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि शाही जामा मस्जिद से कुछ ही दूरी पर स्थित इस शिव मंदिर को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अधिकारियों ने खुलवाया था, इस मंदिर में शिवलिंग के साथ ही नंदी और हनुमान जी की एक मूर्ति है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि 1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय के इस इलाके को छोड़ देने के बाद से ही इस मंदिर में ताला लगा हुआ था।

श्रद्धालुओ का कहना है कि ” सभी भक्तों ने मिलकर के सफाई की है और उस मंदिर में गंगाजल से इसको पवित्र करके इसकी मंदिर में पूजा अर्चना करके हम सब लोगों ने अभी आरती की है, 40 साल के बाद मंदिर खुला है और बहुत अच्छा लग रहा है हमें बहुत खुशी हो रही है।”

पुजारियों का कहना है कि “लगभग 40 सालों से बंद पड़ा था ये तो बिजली चेकिंग का कुछ मसला था तो इसमें मंदिर का पता चला तो ये अधिकारियों ने सीओ साहब ने और प्रशासन द्वारा इस मंदिर के कपाट खोले गए और उस दिन से फिर मंदिर में पूजा अर्चना नित्य रूप से हो रही है। आज सुबह आरती की गई और ये कुआं भी मिला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *