Amritsar: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की गई, हालांकि वे हमले में बाल-बाल बच गए।
ये घटना स्वर्ण मंदिर के बाहर उस वक्त हुई जब वो पहरेदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, हमलावर को सुखबीर सिंह बादल के साथ सेवा दे रहे लोगों ने पकड़ लिया।
दरअसल, सिख धर्मगुरुओं ने सुखबीर सिंह बादल को धार्मिक कदाचार का दोषी ठहराते हुए ‘तनखैया’ घोषित किया है। सजा के तौर पर वो स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के तौर पर काम कर रहे थे।