New Delhi: दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय अंतिम सत्र शुरू, मुख्यमंत्री आतिशी भी सदन में मौजूद

New Delhi: दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय अंतिम सत्र मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी में शुरू हुआ। 24 फरवरी, 2020 को शुरू हुआ विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल अगले साल खत्म होगा, 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं।

गुरुवार को विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 2017-2022 की 12 रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की।

बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्होंने एलजी से अनुरोध किया कि वे अपनी शक्तियों का इस्तेमाल प्रयोग और दिल्ली सरकार को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान लंबित सीएजी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दें।

बीजेपी नेता ने दिल्ली की “बिगड़ती” वित्तीय स्थिति के लिए भी आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि वो केंद्र सरकार से 10,000 करोड़ रुपये उधार ले रही है, जिसका विपक्षी नेता आगामी सत्र में कड़ा विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *