BJP: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी के आला नेताओं ने दिल्ली में बैठक की, बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राज्य बीजेपी प्रमुख दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
बिहार में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायवाल ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी को 2025 के जोिधानसभा के जो चुनाव होने हैं उस चुनाव को लेकर के और जो हमारा अभी संगठन महापर्व चल है, तो संगठन महापर्व अगले महीने समाप्त हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की छह वर्ष के बाद जो नई कमिटी बनती है बूथ से लेकर के और राष्ट्रीय स्तर तक तो हमारा ये दिसंबर में महापर्व का अभियान समाप्त होगा, तो उसके बाद आगे के छह महीने के लिए पार्टी क्या-क्या कार्यक्रम रखेगी जिससे की 2025 के चुनाव को हम लोग लक्ष्य बनाकर के अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाए। इस पर बहुत ही विस्तृत चर्चा हुई और विस्तृत चर्चा के कुछ योजना तय हुआ और कुछ लोगों को नामित किया गया कि विभिन्न योजनाओं पर वो अपना एक सप्ताह से 10 दिन में कार्य योजना बनाकर के कोर कमिटी के समक्ष रखेंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी को 2025 के जोिधानसभा के जो चुनाव होने हैं उस चुनाव को लेकर के और जो हमारा अभी संगठन महापर्व चल है, तो संगठन महापर्व अगले महीने समाप्त हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की छह वर्ष के बाद जो नई कमिटी बनती है बूथ से लेकर के और राष्ट्रीय स्तर तक तो हमारा ये दिसंबर में महापर्व का अभियान समाप्त होगा, तो उसके बाद आगे के छह महीने के लिए पार्टी क्या-क्या कार्यक्रम रखेगी जिससे की 2025 के चुनाव को हम लोग लक्ष्य बनाकर के अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाए। इस पर बहुत ही विस्तृत चर्चा हुई और विस्तृत चर्चा के कुछ योजना तय हुआ और कुछ लोगों को नामित किया गया कि विभिन्न योजनाओं पर वो अपना एक सप्ताह से 10 दिन में कार्य योजना बनाकर के कोर कमिटी के समक्ष रखेंगे।”