Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 साल लड़की को शादी के नाम बेचने का मामला सामने आया है, लड़की को गुजरात के एक शख्स को बेचने के आरोप में एक दंपति समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि एक महिला ने शादी कराने के नाम पर 17 साल लड़की का कथित तौर पर गुजरात के एक शख्स से एक लाख 80 हजार रुपये में सौदा कर लिया।
उन्होंने कहा कि लड़की ने हमें आपबीती सुनाई कि व्यक्ति ने उसे गुजरात के एक गोदाम में दो दिन रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की उसके चंगुल से जैसे-तैसे छूट कर इंदौर लौटी। उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया “एक 17 साल की नाबालिग लड़की है, उसकी तरफ से एक एफआईआर पंजीकृत कराई गई है कि कुछ लोगों ने मिलकर उसको पहले किडनैप किया है, मतलब 363 का उसमें प्रकृण बना है जो पुरानी आईपीसी है उसमें उसके बाद राजकोट या जामनगर अभी लड़की को थोड़ा इनमें कंफ्यूजन है क्योंकि नाबालिग है शायद संभवतः जगह को लेकर कंफ्यूजन है उसको। राजकोट में किसी एक प्रकाश नाम के व्यक्ति को वहां पर उसको बेच कर आए हैं और वहां दो दिन उसको जो प्रकाश नाम का व्यक्ति है उसके द्वारा वहां रखा गया है और बड़ी मुश्किल से वो दिन में वहां से छुट कर आई है।
उन्होंने कहा कि पूरा मामला कुछ इसमें ऐसा है कि जो ये नाबालिग लड़की है यहां एक महिला है कोमल उर्फ आइशा जिनके पति का नाम है मोहम्मद आदिल उर्फ गोलू द्वारका पुरी के रहने वाले हैं। ये जो महिला है कोमल ये इस लड़की को काफी दिनों से इसके संपर्क में थी और इसको अपने मतलब जो विश्वास में लिया और फिर इसको जो ये प्रकाश नाम का व्यक्ति है गुजरात का उससे इसका कोई संपर्क स्थापित हुआ इन दोनों की शादी कराने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपये की बात इसमें सामने आ रही है कि प्रकाश नाम के व्यक्ति से कोमल नाम की महिला ने जो ये नाबालिग लड़की है इसकी शादी कराने के एक लाख 80 हजार रुपये रुपये ले लिए हैं। जैसे ही ये प्रकण हमारे संज्ञान में आया तत्काल इसमें हमने तीन टीमें गठित कीं और रातभर लगभग 12 बजे से ये प्रकण हमारे नोटिस में आया तो तीन टीमों ने लगातार रात भर सुबह सात बजे तक दबिशें दी हैं। इस पूरे प्रकण में जो सात आरोपी जो नामजद हुए थे उनमें से हमने छह को हिरासत में ले लिया है, गिरफ्तार कर लिया है और सातवें के लिए टीम रवाना हो गई है।”