Haryana: हरियाणा के जींद में पराली जलाने के आरोप में 88 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, पराली जलाने के आरोप में 121 किसानों की रेड एंट्री की गई है। उनकी फसल दो साल तक एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि 92 जगहों पर पराली जलाने के मामले सामने आए हैं और 112 जगहों पर आग लगने की लोकेशन सैटेलाइट के जरिए पता चली है, अब तक पराली जलाने से 117 एकड़ जमीन प्रभावित हुई है।
मामलों के बारे में क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर महिपाल मोर ने बताया, “जींद में पराली जलाने के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इससे प्रभावित एरिया करीब 117 एकड़ है। हमने सभी आरोपितों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं और एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक 121 रेड एंट्री हुई हैं और 88 एफआईआर दर्ज की गई हैं। बाकी एफआईआर प्रोसेस में हैं। हमने अब तक पराली जलाने वालों से एक लाख 95 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।”
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर महिपाल मोरे ने “पराली जलाने के जींद में अब तक 112 एएफएल आई थी, उनमें से 92 में एएफएल में फायर फाउंड मिली थी और 20 एएफएल में फायर नॉट फाउंड मिली थी। उनका जो प्रभावित एरिया था एएफएल का वो 117 एकड़ के लगभग है अब तक। उसमें हमने जो सभी को नोटिस निकाल दिए हैं, सभी की एफआईआर कर दी हैं और सभी की रेड एंट्री भी मेरी उसमें एमएफएमबी पर हमने अपडेट कर दी हैं, पोर्टल पर। अब तक 121 रेड एंट्री हो चुकी हैं और 88 एफआईआर हमारी दर्ज हो चुकी हैं, बाकी एफआईआर जो परसों हुईं थीं वो अंडर प्रोसेस हैं और एक लाख 95 हजार हमारा अब तक हमने फाइन उनको रिकवर कर लिया है ऑफेंडर से।”