New Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। दो मॉनिटरिंग स्टेशनों ने एयर क्वालिटी को ‘गंभीर’ जोन में बताया, शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में स्मॉग की मोटी परत छाई रही।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक बवाना में एक्यूआई 409 और रोहिणी में 402 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने शनिवार को हल्के कोहरे का अनुमान लगाया है, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। शुक्रवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 380 था।
एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।