Anand Vihar: दिल्ली के आनंद विहार की एयर क्वालिटी कुछ दिनों से लगातार खराब हो रही है। इससे आम लोगों और यात्रियों को सांस लेने में परेशानी और दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
भीड़ भरे इलाके में स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। यहां अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशन की वजह से काफी ट्रैफिक रहता है। गाड़ियों की वजह से एयर पॉल्यूशन और बढ़ गया है।
आनंद विहार बस अड्डे पर ऑटो ड्राइवरों को लगातार प्रदूषण झेलना पड़ता है। उनका कहना है कि वे सेहत पर प्रदूषण का असर महसूस कर सकते हैं। ऑटो ड्राइवरों का कहना है कि “आंखें धुंधली होने पे यूं-यूं करना पड़ता है। और ये नाकों में जाता है। मुंह में जाता है। गले में खराश होती है। दिक्कत होती है।
लोगों ने बताया कि दिवाली के बाद पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले ही खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ था।
राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 389 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार का इंडेक्स 419 तक पहुंच गया था। इससे साथ ही ये इलाका सबसे वायु प्रदूषित जगहों में एक बन गया है।