Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो का नया प्रोमो काफी मजेदार है, जिसमें घरवालों के बीच लड़ाई झगड़ा और कुछ इमोशनल पल भी दिखाई देंगे।
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा एक-दूसरे पर शायरी के जरिए हमला करते दिखाई दिए। रजत ने कहा कि “निशाने पर है तेरा साजन, बिना बात के क्यों कर रहे हो भजन, ढूंढ रहे हो तुम शांति, अब होगी घर में क्रांति”।
रजत दलाल ने अपनी शायरी के जरिए अविनाश मिश्रा की ओर इशारा करते हुए कहा, “खुद को समझते हो शेर, चाहत के आते ही हो जाओगे ढेर।” इसके जवाब में अविनाश मिश्रा ने कहा- “चुप-चुप कर करो आलोचना का प्रचार”। इस पर रजत दलाल ने कहा कि “आ गया बनवाने अपना अचार”।
घर के दूसरे कंटेस्टेंट को रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच चल रही जुबानी जंग का आनंद लेते देखा जा सकता है। बिग बॉस 18 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है।