Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव के लिए ‘भूमि पूजन’ पूजन समारोह किया गया, सरयू नदी के तट पर ‘राम की पैड़ी’ पर भूमि पूजन किया गया। इस साल के दीपोत्सव में अवध यूनिवर्सिटी के करीबन 30,000 वॉलंटियर्स का मकसद 25 लाख मिट्टी के दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।
इसी साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में पहला दीपोत्सव होने जा रहा है जिसकी तैयारियों जोरों से चल रही हैं। अवध विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने कहा कि “भागवान के आशीर्वाद से हम टारगेट भी पूरा करें। अयोध्या को दीपमान करें और भगवान राम की अयोध्या में दीपावली के आगमन पर हम सारे कार्य संपन्न करें। राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव है तो इससे हम माता सरयू से, भूमि से आकाश से हम ये प्रार्थना करते हैं कि ये काम हमारा निर्विघ्न हों।”
इसके साथ ही दीपोत्सव के नोडल अधिकारी संत शरण मिश्र ने कहा कि “दीपोत्सव सामग्री को घाटों पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। तत्पश्चात हम अपने वॉलंटियर्स का आह्वान करेंगे 26 तारीख से, कि जिन-जिन घाटों पर दीयों को प्रज्वलित करना है और दीये पहुंच चुके हैं वहां दीयों को सजाया जाए। दीये 25 लाख अभी प्राप्त हुए हैं और शेष दो-तीन लाख दीये ही बचे हैं।”