Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर में 11 महिला स्नैचरों के एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया, जशपुर में दुर्गा पूजा के दौरान 11 महिला चेन स्नेचरों का गिरोह सक्रिय था और उत्सव के दौरान चेन छीनने का काम कर रहा था।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस स्टॉप पर पहुंची और जांच की तो 11 महिला झपटमारों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, गिरोह बलरामपुर का रहने वाला है और पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मंगल सूत्र जब्त किए हैं।
एसपी साक्षी मोहन सिंह ने कहा कि “हमें दुर्गा पूजा समारोह के दौरान चेन छीनने की घटना की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के फुटेज की मदद से पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान की और उनसे पूछताछ की। पूछताछ करने पर एक महिला ने बताया कि 11 चेन स्नेचरों की एक टीम बलरामपुर से यहां आई है और फिर पुलिस ने उनकी पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हमने आरोपी के पास से 8 मंगल सूत्र बरामद किए हैं।”