Lucknow: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपी सेंटर में श्रद्धांजलि देने पर अड़े हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार अखिलेश और उनके समर्थकों को कैंपस में जाने से रोके हुए है।
जेपीएनआईसी और अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। हालांकि, एसपी कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने साइट पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अखिलेश यादव से जेपीएनआईसी न जाने को कहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच अखिलेश घर से बाहर आए और एसपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि “जय प्रकाश जी को हम लोग वहां जाकर सम्मान करने का काम करेंगे। ये सरकार गूंगी बहरी तो है ही, लेकिन आज कल इनको दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में देखोगे तो विनाशकारी सरकार है। बीजेपी के लोग विनाशकारी लोग हैं। इन्हें कोई अच्छी चीज दो, उसका विनाश कर देंगे। उन्होंने पहले भी समाजवादियों को रोका था। आज रामनवमी है, सोचिए कैसे त्योहार के दिन अधर्म का काम कर रहे हैं।”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “जय प्रकाश जी को हम लोग वहां जाकर सम्मान करने का काम करेंगे। ये सरकार गूंगी बहरी तो है ही, लेकिन आज कल इनको दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में देखोगे तो विनाशकारी सरकार है। बीजेपी के लोग विनाशकारी लोग हैं। इन्हें कोई अच्छी चीज दो, उसका विनाश कर देंगे। उन्होंने पहले भी समाजवादियों को रोका था। आज रामनवमी है, सोचिए कैसे त्योहार के दिन अधर्म का काम कर रहे हैं।”