Maharashtra: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव पर विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता हिंदुत्व के विचारक सावरकर के बारे में कुछ नहीं जानते, बल्कि उनका अपमान करते हैं। फडणवीस ने कहा कि “यह लोग सावरकर के बारे में कुछ नहीं जानते। वे बार-बार उनका अपमान करते हैं।”
गुंडू राव ने दावा किया है कि सावरकर मांस खाते थे और गोहत्या के खिलाफ नहीं थे, उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि “सावरकर, एक ‘चितपावन ब्राह्मण’ थे, मांस खाते थे, वह मांसाहारी थे और वे गोहत्या के खिलाफ नहीं थे।”
उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “यह लोग जो हैं इनको सावरकर के बारे में कुछ पता नहीं है। ये बार-बार सावरकर जी का अपमान ही करते हैं और सावरकर जी ने गाय पर अपने विचार बहुत अच्छे तरीके से रखे हैं। उन्होंने ये कहा कि किसान के जन्म से लेकर मरने तक गाय ये उसको मदद करती है। इसलिए हमलोगों ने गाय को ईश्वर का दर्जा दिया है। इस प्रकार से सावरकर जी पर गलत बयानी करना राहुल गांधी जी ने शुरू किया है उसी को आगे ले जाने का प्रय़ास है।”