Bihar: नवादा में दबंगों ने 21 घरों में लगाई आग, सामान जलकर खाक

Bihar: बिहार के नवादा जिले में 21 घरों में आग लगा दी गई, पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला में हुई, घटना के पीछे प्रॉपर्टी विवाद है।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, पुलिस ने बताया कि दस लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है, एसपी अभिनव धीमान ने घटना की जगह का दौरा किया। शाम करीब साढ़े सात बजे फोन आया कि मांझी टोला में कुछ घरों में आग लगा दी गई है। पुलिस तुरंत दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची, आग बुझाने में कुछ समय लगा।

ग्रामीणों के मुताबिक शाम करीब सात बजे लोगों के एक समूह ने घरों में आग लगाना शुरू कर दिया था, उन्होंने बताया कि “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घटना की वजह जमीन विवाद है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।” एक और पुलिस अधिकारी ने बताया कि घरों में आग लगाने के दौरान हवा में फायरिंग भी की गई, फिलहाल पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि “मुफस्सिल थाना है। वहां पर है कृष्णा नदी। वहां में आगजनी की घटना हुई है। यहां पर … और रविदास कुछ घर जलने की घटना हुई है। तकरीबन हमने प्राथमिक जो सर्वेक्षण किया है। 21 घर कंफर्म है जले हैं और यहां पर हम लोग स्टेट पुलिस फोर्स वगैरह का डिप्लॉयमेंट कर दिए हैं। उस समय आकर हमारे जितने भी एसडीपीओ, एसडीओ और हमारे जितने भी सब है तुरंत आए, हम लोग इसे आगे तहकीकात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *