Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन मंजिला मकान गिरने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 पहुंच गया है, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि मलबे में अभी भी एक शख्स के फंसे होने की आशंका है।
मृतकों की पहचान 40 साल के साजिद, उनकी 15 साल की बेटी सानिया, 11 साल का बेटा साकिब, डेढ़ साल की सिमरा, सात साल की रीजा, 63 साल की नफ्फो, 20 साल की फरहाना, छह साल की आलिया और 18 साल की अलीसा और पांच महीने की रिमसा के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि छह साल की सोफियान की हालत स्थिर है, वहीं चार घायलों का लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. के. ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।