Bigg Boss 3: बिग बॉस ओटीटी थ्री आने वाले हफ़्ते में खत्म होने वाला है। लड़ाई-झगड़ों के अलावा, कंटेस्टेंटों ने शो में अपनी ज़िंदगी के सफ़र को भी शेयर किया, ट्रॉफी के लिए लड़ रहे सभी कंटेस्टेंट मीडिया कर्मियों के तीखे सवालों का सामना करते नज़र आएंगे।
आने वाले एपिसोड में एक खास सेगमेंट होगा, जिसमें बिग बॉस मीडिया को घर में बुलाएंगे, यह एपिसोड सबसे ज़्यादा लंबे समय से इंतजार में है। मीडिया के सवालों पर अरमान ने कहा कि कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका नाम ही नहीं होता।
वहीं कृतिका मलिक मीडिया के सवालों से अपना बचाव करते हुए कहती नजर आ रही हैं कि मैं मानती हूं मुझे प्यार हुआ, हर किसी को प्यार होता है।
बता दे कि पिछले एपिसोड में, बिग बॉस ओटीटी 3 अपने फिनाले के करीब था, शो में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे के साथ डबल एलिमिनेशन हुआ। अनिल कपूर ने घोषणा की कि ये सीजन के आखिरी एलिमिनेशन थे।