Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं, कांवड़ रूट की सुरक्षा में पुलिस के अलावा, बम निरोधक दस्ते और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है, इनकी तैनाती पूरे मेरठ-हरिद्वार रूट पर है।
हर साल महादेव के भक्त कांवड़ से हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं, कांवड़ यात्रा हिंदू कैलेंडर के सावन महीने में होती है। वैसे तो पूरे सावन यात्रा चलती है, लेकिन शिवरात्रि तक यात्रा पर खासा जोर रहता है, इस बार शिवरात्रि दो अगस्त को है।
मेरठ एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि “देश में वर्तमान में कांवड़ व्यवस्था में कई जगह पर कंट्रोल रुम बनाया है। जैसे कि जनपदीय कंट्रोल रुम द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। साथ ही हमने भारी मात्रा में फोर्स भी लगाया है जैसा कि आप देख सकते हैं एक हजार से ज्यादा पुलिस बल लगे हैं। तमाम कट जो है, जो चौराहे हैं, कैंप हैं, जो टोल है और ट्रैफिक डायवर्जन के लिए भी हमने फोर्स लगाया है। इसमें सिविल पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस साथ ही पीएसी के हमारे जवान भी लगे हैं। गोताखोर भी हमारे लगे हैं। फ्लड पीएसी हमने लगाई है कांवड़ व्यवस्था में।”