Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जून तिमाही के अपने नेट प्रॉफिट में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, रिफाइनिंग और पेट्रो-रसायन कारोबार के कम मार्जिन ने टेलीकॉम और रिटेल कारोबार में मिली बढ़त को भी फीका कर दिया है।
तेल से लेकर रिटेल और टेलीकॉम कारोबार तक में एक्टिव रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में समूह का नेट प्रॉफिट 15,138 करोड़ रुपए यानी 22.37 रुपए प्रति शेयर रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 16,011 करोड़ रुपए यानी 23.66 रुपए प्रति शेयर था।
इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड 18,951 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 प्रतिशत घटा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही में कमाई बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि अप्रैल-जून 2023 की अवधि में उसने 2.10 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।