Lahaul Spiti: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के लिंडूर गांव में 14 घरों और खेत में नई दरारें आ गई हैं, इन दरारों की घटना ने स्थानीय ग्रामीणों को बुरी तरह से डरा दिया है, उन्हें अब उस पहाड़ी के धंसने का डर लगने लगा है जिस पर वो रहते हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक भारी बारिश होने से पहले उनके घरों में आई दरारें और भी बढ़ सकती हैं, घरों के साथ साथ खेतों में भी पड़ी दरारें लोगों को डरा रही हैं, प्रशासन के मुताबिक ऊपरी इलाकों में ग्लेशियरों की वजह से खेतों में दरारें पड़ गई हैं।
गांववालों ने सरकारी अधिकारियों से उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की गुहार लगाई है, पिछले साल भी गांव के कुछ घरों में ऐसी ही दरारें आई थीं, जिसके बाद अधिकारियों की टीम ने इस गांव का दौरा किया था।
निवासियों का कहना है कि “पिछले साल से मैं दुआ करता आ रहा हूं प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री तक मिल चुका हूं, लेकिन अभी तक विशेष रुप से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या तो पुराने घर हैं। इनके लिए जल्दी से कहीं पर पास में मकान वगैरह बनाने की आवश्यकता है।”
उन्होंने कहा कि “बुरी तरह दरारें आई हैं सबके घर में जो पुराने घर हैं उनके तो और बुरे हाल हैं। जो नए बने हैं अभी, हाल ही में बने हैं उनमें भी दरारें आई हैं। डर तो, सर जब लैंडस्लाइड होती है आवाजों से रात को जब सोए होते हैं तो नींद से जाग जाते हैं कि क्या हुआ है। ऐसे लगता है बिल्कुल नजदीक ही पहुंच गए हैं। पिछले साल से हमारे यहां भारी बारिश के कारण सारा जमीन में जो है दरारें पड़ी हुई हैं। पिछले साल से पिछले साल भी हमने ऐसे इधर-उधर करके सिंचाई किया मगर इस साल हमारे से स्प्रिंकलर द्वारा भी सिंचाई जो है 25 प्रतिशत जमीन पर ही कर पा रहे हैं। बाकी जगह तो स्प्रिंकलर मुहैया करा ही नहीं पा रहे हैं। अभी तक तो नहीं मिला हमारे को।”