Anant Ambani: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर मुंबई पहुंचे

Anant Ambani: “बेबी”, “सॉरी”, “लव योरसेल्फ” और “बॉयफ्रेंड” जैसे चार्टबस्टर सॉन्ग के लिए मशहूर इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर लॉस एंजिल्स से मुंबई पहुंचे। वह अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में परफॉर्म करने के लिए भारत आए।

दो बार के ग्रैमी विनर ने पिंक टी-शर्ट, स्वेटपैंट और रेड बकेट हैट पहना हुआ था, ऐसी खबरें हैं कि 30 साल के बीबर को इस कार्यक्रम में परफॉर्म के लिए 10 मिलियन अमरीकी डॉलर का पेमेंट किया गया है। इसमें सिंगर एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे भी स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे।

अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, शादी से पहले की रस्में एक मार्च को जामनगर में शुरू हुईं, जो अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर है और दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी के लिए जाना जाता है।

इससे पहले पॉप डिवा रिहाना ने जामनगर में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्मेंस दी थी। पिछले महीने, सिंगर कैटी पेरी, पॉप ग्रुप बैकस्ट्रीट बॉयज़ और इतालवी टेनर एंड्रिया बोसेली ने इटली और फ्रांस के दक्षिण में कप्लस क्रूज टूर पार्टी में परफॉर्मेंस दी थी, जस्टिन बीबर को 2022 में एक शो के लिए भारत आना था लेकिन उनकी खराब सेहत की वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *