Anant Ambani: उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने महाराष्ट्र के पालघर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया, जिसमें कई जोड़े विवाह के बंधन में बंधे और इन जोड़ों को मुकेश और नीता अंबानी ने आशीर्वाद दिया।
इस सामूहिक विवाह के आयोजन के साथ ही मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के उत्सवों की शुरूआत हो गई है, समारोह में अंबानी खानदान के बड़े बेटे आकाश अंबानी पत्नी श्लोका के साथ और बेटी ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ शामिल हुई, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि “विवाहित जोड़ियों को देखकर बहुत ही आनंद हो रहा है। मैं एक मां हूं और मां को जितनी खुशी होती है अपने बच्चों की शादी देखकर वही आनंद मुझे आ रहा है। ये सब लोग को मेरा खूब सारा आशीर्वाद, अभी आज से हमारे बच्चे अनंत और राधिका की शुभ लग्न की सब उत्सव शुरू हो रहे हैं और यह शुभ कार्य करने के लिए मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आई हूं, बस ये बच्चों को सबको देखकर बहुत आनंद हो रहा है। इन सभी का जीवन सुखमय हो, यही इच्छा है और भगवान से यही प्रार्थना है।”
सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग, समाजिक कार्यकर्ता सहित करीब 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए। शादी के बंधन में बंधे हर एक जोड़े को सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख एक हजार रुपये का चेक गिफ्ट के रूप में दिया गया।