Stree 2: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी “स्त्री” का सीक्वल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है, मेकर्स ने बताया कि ‘स्त्री टू’ की रिलीज दो हफ्ते पहले ही बदली है, इससे पहले यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी।
प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट कर फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी, बैनर पर लिखा था कि “इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है #स्त्री फिर से! #स्त्रीटू इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में।”
15 अगस्त को ‘स्त्री टू’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तीन बड़ी फिल्मों- अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा टू: द रूल’ से होगी। पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अभिनीत “स्त्री” 2018 की हिट फिल्मों में से एक थी।
अमर कौशिक के डायरेक्शन में यह फिल्म मध्य प्रदेश के छोटे से शहर चंदेरी में सेट की गई थी, जहां त्यौहारों के मौसम में रात में ‘स्त्री’ नाम की दुष्ट आत्मा पुरुषों का अपहरण कर लेती है।
यह 1990 के दशक में कर्नाटक में वायरल हुई “नाले बा” पर आधारित थी, ‘स्त्री टू’ के विजान और जियो स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया। ‘स्त्री’ फ़िल्में मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा हैं, जिसमें ‘रूही’, ‘भेड़िया” और हाल ही में रिलीज़ हुई ‘मुंज्या’ भी शामिल हैं।