Mandi: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिपाही की तरह इलाके के विकास के लिए काम करेंगी।
अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना ने चुनावी मुकाबले में कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया, कंगना ने अपनी जीत का श्रेय जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए विकास के कामों को दिया।
2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से बीजेपी के राम स्वरूप शर्मा ने 4,05, 459 वोटों से जीत हासिल की थी। कंगना रनौत ने कहा कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, सबका मैं तहे दिल से धन्यवाद करती हूं और सबसे बड़ा धन्यवाद जो मैं आज करती हूं, वो मंडी की जनता का, जिन्होंने अपनी बेटी को, अपनी बहन कंगना को आज जो है, वो इस मुकाम पर पहुंचाया। मैं आश्वासन देती हूं कि जितना भरोसा उनको हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में है, उनके प्रशासन में है, उनके विजन में है, उनके विकसित भारत का जो विजन है, उसमें मैं उनका एक जैसा मैंने हमेशा कहा है कि एक सेना के रूप में मंडी के विकास के लिए, मंडी की प्रगति के लिए सदा ही तत्पर रहूंगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देना वाला आज वो दिन है, हमें न सिर्फ एक जीत मिली है, जैसा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जी ने कहा कि एक ऐतिहासिक लीड जो है, हमें लगभग सभी क्षेत्रों से जो है वो मिली है, जिससे ये पता चलता है कि जो मंडी की जनता है वो अब अपनी बेटी में, अपनी कंगना में, अपनी बहन में, जो है विश्वास रखती है और जो ये परिवारवाद की राजनीति है, उसे उन्होंने बिल्कुल नकार दिया है।