Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर में मानसून से पहले नालों की सफाई का काम शुरू करा दिया गया है, नगर निगम के अफसरों ने यह कदम शहर में बारिश के दौरान पानी जमा होने से बचने के लिए उठाया है।
हर साल निगम के कर्मचारी इसी तरह नालों की सफाई करते हैं, वहीं इलाके के लोगों की अपनी शिकायतें हैं। उनका कहना है कि निगम के कर्मचारी सही तरह से सफाई नहीं करते, नालों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा सड़क पर ही छोड़ देते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक एक जून को मानसून केरल में दस्तक दे सकता है। जून के तीसरे हफ्ते में उत्तर प्रदेश में मानसून के पहुंचने का अनुमान है। कन्नौज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि बरसात प्रारंभ होगा उससे पहले जो बडे नाले हैं, उन सबकी क्लीनिंग होगी, सिल्ट निकाल दिया जाएगा। बाकी यह जो जलभराव की स्थिति है, जब बरसात हो तब ना हो।
इसके साथ ही कहा कि बडे नालों पर विशेष रुप से जोर दिया जा, उनकी सफाई और रखरखाव का कार्य इस समय चल रहा है। बाकी जो हमारे कस्बों के अंदर जो नालियां हैं तो उनकी एक रेगुलर इंटरवल पर जो टीम है नगरपालिका की ये लोग स्वच्छता का काम करते रहते हैं, क्लीनिंग करते रहते हैं।