Malaysia: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पी. वी. सिंधू ने क्वालालंपुर में चल रहे मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चीन की टॉप सीड हान युइ को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने छठी सीड अपनी विरोधी खिलाड़ी को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-13, 14 -21, 21-12 से हराया। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधू का सामना अब इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी या थाईलैंड की बुसानन ओंगामरूंगफान से होगा
2022 में सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट जीतने वाली सिंधू ने क्वार्टर फाइनल मैच में दमदार खेल दिखाया, उन्होंने शुरूआती गेम में 11-5 से बढ़त बना ली। हालांकि चीनी खिलाड़ी ने संभल कर बेहतरीन वापसी की और बढ़त को कम कर दिया,लेकिन सिंधू ने मैच पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और लगातार पांच अंक हासिल कर पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में चीन की खिलाड़ी ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए पांच-जीरो की बढ़त हासिल कर ली। सिंधू लड़खड़ाती दिखी और जल्द ही हान ने 15-2 की बढ़त हासिल कर ली और फिर गेम जीतकर मुकाबला एक-एक की बराबरी पर पहुंचा दिया।
हालांकि तीसरे गेम में सिंधू बदले हुए अंदाज में दिखाई दीं, शुरूआत में दमदार शॉट का सहारे सिंधू ने जल्द ही बढ़त को 11-3 पर पहुंचा दिया। हान इस बढ़त को कम नहीं कर पाईं। सिंधू ने तीसरा गेम 21-12 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।