Sultanpur: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया, इस सीट से वो फिर चुनाव लड़ रही हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद रैली में मेनका ने कहा कि “आप लोगों ने इन पांच सालों में हम दोनों का रिश्ता बहुत गहरा बना है। एक मां और उसके परिवार का आप सब मेरे हो और मैंने शुरू से यही बोला है कि सुल्तानपुर का कोई भी बंदा कहीं भी हो दुनिया में वो मेरा है।”
उन्होंने पिछले पांच सालों में सुल्तानपुर के लोगों की सभी मांगों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया, नामांकन दाखिल करने से पहले मेनका गांधी ने अपनी संसदीय सीट पर रोड शो भी किया।
67 साल की मेनका गांधी एसपी के राम भुआल निषाद और बीएसपी के उदय राज वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि “आप लोगों ने इन पांच सालों में हम दोनों का रिश्ता बहुत गहरा बना है। एक मां और उसके परिवार का आप सब मेरे हो और मैंने शुरू से यही बोला है कि सुल्तानपुर का कोई भी बंदा कहीं भी हो दुनिया में वो मेरा है, अगर वो फंसता है अगर कोई तकलीफ होती है। मैं हूं खड़ी उसके लिए और कई दफा यही हुआ कि जब भी कोई मेरे पास आया है और फंसा है, कहीं भी विदेश में देश में, तो हमने मदद की है।
इसके साथ ही कहा कि अभी संजय निषाद जी को खुशी होगी कि उनके निषाद हम लोग लेकर आएं महाराष्ट्र में 119 जिनको जो तकलीफ में पड गए थे। मैं जब से आई हूं मैं कोशिश करती हूं इस घर को सुंदर बनाना। इस नगर को सुंदर बनाना इस पूरे क्षेत्र में इतना काम करना जिससे लोग खुश रहें शहर में तोआप लोगों ने देखा कितना फर्क पड़ा है सारे क्षेत्र में यहां एक लंबी लिस्ट है जो मैं अभी बताऊंगी नहीं लेकिन हम लोग ये पहली दफा है जो मैंने खुद ये लिस्ट पूरी देखी है और मैं खुश हूं कि हम में ताकत थी मैं धन्यवाद देती हूं मोदी जी को हमारे दिल्ली के मंत्रीयों को और उत्तर प्रदेश में योगी जी को और हमारे सारे मंत्रीयों को कि हमनें जब भी कुछ मांगा और हमारे विधायक रहेें पूछने के लिए मांगने के लिए हम कभी खाली हाथ वापस नहीं आए।”