Rajya Sabha: संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग खारिज किए जाने के बाद विपक्षी सांसदों ने आज राज्यसभा में हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद, संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर चर्चा की मांग के लिए प्रदर्शन करने लगे।
सांसदों का हंगामा बढ़ता देख सदन के शुरू होने के कुछ देर बाद ही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विपक्षी सांसद इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से राज्यसभा में बयान देने की मांग कर रहे हैं। सांसदों का कहना है कि राज्यसभा के बाहर इस मुद्दे पर बयान दिया है, लेकिन सदन के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उनको अनुमति नहीं दी जा रही है।
सुबह 11 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सभापति ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत चर्चा कराने के लिए कुल 22 नोटिस मिले हैं, लेकिन उन्होंने उन नोटिस को अस्वीकार कर दिया है। विपक्षी सदस्यों ने इसका विरोध किया और आग्रह किया कि इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने का मौका दिया जाए।
विपक्षी सांसद अपने स्थान पर खड़े हो गए और मांग करने लगे कि सभापति कम से कम इस मुद्दे का उल्लेख करें। जब सभापति ने उनकी मांग खारिज कर दी तो वो नारे लगाने लगे।