Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में चुनावी हलचल के बीच नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है, अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगा दी गई है, पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है। इसके साथ ही राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे।
बता दें कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से लगातार तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीता है, इसके साथ ही वह साल 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और साल 2013 से लगातार विधायक हैं.
डॉ.मोहन यादव के नाम का एलान होने का बाद उन्होंने शिवराज के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया, बात करे उनके राजनीतिक करियर की तो 58 साल के मोहन यादव ने अपना राजनीतिक करियर साल 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन करके किया था।
राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे.