Uttarkashi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है जो अपने परिवारों को छोड़कर देश की वृद्धि और विकास के लिए काम कर रहे हैं।
उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम अपनी सभी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे क्योंकि हमारे राज्य में इस तरह की बहुत सारी परियोजनाएं हैं।
सीएम धामी ने पीएम मोदी को विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं था, जब उन्होंने बचाव अभियान के बारे में जानकारी न ली हो, यह ऑपरेशन केवल पीएम मोदी के मार्गदर्शन के कारण सफल रहा।”
बता दें कि सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और इसके बाद उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “जितनी भी एजेंसियां लगी थी भारत सरकार की, राज्य सरकार की, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो लोग हमको सहयोग कर रहे थे उन सबका भी मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। एक-एक मजदूर भाई का जो रेस्क्यू अभियान को आगे बढ़ा रहे थे, इस रेस्क्यू अभियान में अपना योगदान दे रहे थे साऱे विशेषज्ञों का। सभी का मैं आभारी हूं और विशेषकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिन्होंने इस पूरे रेस्क्यू अभियान में एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ कि जिस दिन उन्होंने रेस्क्यू अभियान की जानकारी न ली हो।”