Ramnagar: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में दो नए टूरिज्म सेंटर खुलेंगे

Ramnagar: उत्तराखंड में के मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में दो नए टूरिज्म सेंटर खुलने जा रहे हैं, पहला रामनगर वन प्रभाग में और दूसरा तराई पश्चिम में। वन अधिकारियों के मुताबिक ज्यादा संख्या में सैलानियों को सहूलियत देने और उन्हें बेहतर अहसास कराने के लिए नए टूरिज्म सेंटर बनाए जा रहे हैं।

रामनगर वन प्रभाग में 27 किलोमीटर के नए लूपिंग ट्रैक के साथ नया टूरिज्म सेंटर खुलने जा रहा है। इसके लिए वन प्रभाग रामनगर ने निरीक्षण पूरा कर लिया है। इस जोन का नाम कोटा जोन रखा गया है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है।

दूसरा टूरज्म सेंटर रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग में खुलने जा रहा है, मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नए सेंटर शुरू करने का मकसद ज्यादा संख्या में सैलानियों की जरूरतें पूरी करना है। जिम कॉर्बेट में सैलानियों की संख्या बढ़ने से उन्हें सुविधाएं देने में परेशानी हो रही है।

अधिकारियों को उम्मीद है कि नए टूरिज्म सेंटर जिम कॉर्बेट का अनुभव लेने वालों को अच्छे विकल्प मुहैया कराएंगे। फॉरेस्ट फोर्स प्रमुख अनूप मलिक ने बताया कि “क्षेत्र भ्रम पर आए हैं और जो भी गतिविधियां हैं हमारी। विशेषकर कॉर्बेट पार्क अभी खुल रहा है नजदीक भविष्य में। फिर कुछ ईको टूरिज्म के कुछ सेंटर डेवलप होने हैं। उसको देखने के लिए आए है। रामनगर में जितने भी बाहर से टूूरिस्ट आ रहे हैं तो कॉर्बेट नहीं जा पाते हैे, उनको उसी लेवल का जो एक्सपीरियंस है हम रामनगर डिवीजन में देने की कोशिश करेंगे।”

Ramnagar:    Ramnagar: 

रामनगर वन प्रभाग डीएफओ ने कहा कि “अभी एक नया टूरिज्म जोन खोलने का प्रयास कर रहे हैं। इसका प्रस्ताव भेजे हैं। उच्च स्तर से प्रस्ताव पर हमें अनुमति मिल जाती है तब एक नया जोन खोला जाएगा। ये कोटा जोन के नाम से प्रस्ताव गया है। ये लगभग 27 किलोमीटर का नया ट्रैक है जो मौजूदा ट्रैक से हटकर है। ये एक लूप जैसा बनेगा तो ये भंडारपानी से थोड़ा आगे से एक ट्रैक बनेगा और इसका एंट्री अलग ही होगा। बाकी गाड़ियां इस ट्रैक पर नहीं जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि “हमारा जो फाटो इको टूरिज्म जोन के साथ लगा हुआ है एक हमारा हाथी डांगर से हम लोग एक नया गेट शुरू करने जा रहे हैं। जिसका काफी डिमांड है इस समय फाटो इको टूरिज्म जोन की। 32 किलोमीटर का हम एक अलग से ट्रैक बनाने जा रहे हैं, जिसमें की पर्यटक जाएंगे। उनको फाटो जोन के साथ-साथ और भी वन्य जीवन का आनंद ले सकेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *