Bengaluru: 10 साल के विहान ताल्या विकास शौकिया फोटोग्राफर हैं। विहान सात साल की उम्र से तस्वीरें खींच रहा है, विहान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में तब आए, जब उनकी खींची कुछ तस्वीरें वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफर ऑफ द ईयर कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनीं। प्रतियोगिता के 59वें संस्करण का आयोजन लंदन फोटोग्राफिक सोसाइटी ने किया था।
विहान ने 10 साल से कम उम्र की प्रतियोगिता में भाग लिया था और सजावटी पेड़ के तने पर मकड़ी की तस्वीर ने मशहूर ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ किताब में जगह बनाई।
विहान का कहना है कि “मुझे ये जानकर बेहद खुशी और उत्साह महसूस हो रहा है कि मेरी खींची तस्वीर दुनिया भर में मशहूर हो गई, वह एक वन्यजीव फोटोग्राफर भी है। इसलिए वो जानता है कि उसे कैसे और क्या कैप्चर करना है। क्या अच्छा आएगा। वो मुझे ये बताते रहते हैं।”
Bengaluru: 
विहान फोटोग्राफी के अपने जुनून का श्रेय अपने पिता को देते हैं। उनके पिता पेशे से टेक्निकल एक्सपर्ट हैं और शौकिया वन्यजीव फोटोग्राफर हैं।
बता दें कि विहान ने प्रोफेशनल फोटोग्राफी की ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी सीखने की कोशिश में उन्होंने दो डीएसएलआर (DSLR) कैमरे तोड़ दिए। फिर भी तस्वीरें खींचने का उनका जुनून बरकरार है, ताकि वे बड़े होकर पेशेवर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन सके।