प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर उत्तराखंड के दौरे पर आते हैं. और कई बड़ी सौगात उत्तराखंड को देते हैं.एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं। इस बार प्रधानमंत्री चीन बॉर्डर के नजदीक पिथौरागढ़ के नारायण आश्रम पहुंचने वाले हैं.
आखिर क्यों प्रधानमंत्री नारायण आश्रम पहुंचेंगे और नारायण आश्रम का क्या है इतिहास।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बद्रीनाथ के पास चीन सीमा से लगे हुए माणा गांव में पहुंचे थे जहां उन्होंने चीन बॉर्डर के गांव के लिए विलेज योजना की शुरुआत भी की… लेकिन इस बार प्रधानमंत्री कुमाऊं की ओर रुख कर सकते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि जल्द ही प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र धारचूला के नारायण आश्रम में पहुंच सकते हैं. नारायण आश्रम पिथौरागढ़ के धारचूला में स्थित है जो कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी एक प्रमुख पड़ाव है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते केंद्र सरकार की क्षेत्र को विकसित करने की बड़ी योजना में शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि मानसरोवर मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत क्षेत्र का विकास होना है । चीन सीमा से लगे पिथौरागढ़ के गांव और मानसरोवर कॉरिडोर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार खर्च करने जा रही है जिससे क्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा और मानसरोवर कॉरिडोर के जरिए इस क्षेत्र की तस्वीर बदलती नजर आएगी।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.