11 वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा ने इस बार नया कीर्तिमान रचा है इस बार केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आकडा 15 लाख के पार पहुंच गया है. भले ही अभी बाबा केदारनाथ के कपाट बन्द होने के लिए 10 दिन का समय बचा है तथा कपाट बन्द होने तक केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आकडा 16 लाख के पार पहुंच सकता है. इससे पहले साल 2019 में 10 लाख तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये थे. रविवार को 10,588 पुरूषों, 4911 महिलाओं तथा 892 नौनिहालों सहित 16,391 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर पर पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर मनौती मांगी तथा अभी तक 15 लाख, 2 हजार 303 तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुकें है. तथा 257 विदेशी सैलानी भी केदारनाथ धाम के चारों तरफ फैली हसीन वादियों का लुफ्त उठा चुके है.