बागेश्वर: उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली. कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. भूकंप का केंद्र कपकोट का सोंग क्षेत्र बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक भूकंप 3 बजकर 47 मिनट पर आया था. अभी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
